बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। माओवाद विरोधी अभियान के तहत जवानों ने एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ थाना बेदरे क्षेत्र अंतर्गत केरपे-तोड़समपारा के जंगल में हुई।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। शाम करीब 5:30 बजे, जवान केरपे और तोड़समपारा के बीच जंगल में घात लगाकर बैठे थे, तभी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया।
मारे गए नक्सली की पहचान गुंडीपुरी आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम के रूप में हुई है, जिस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से 1 नग .315 बोर राइफल, पोच, विस्फोटक सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।