कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तबादले को लेकर आया अपडेट,, 1 मई से होंगे तबादले….

भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादला नीति को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश में 1 से 30 मई तक स्थानांतरण (तबादले) किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तबादला नीति 2025 तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसे अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य तबादला प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और प्रभावी बनाना है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नीति लागू होने से पहले सभी विभागों से सुझाव लिए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नीतिगत निर्णय लिया जा सके।

सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुगमता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। नई तबादला नीति से यह उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों को कार्यस्थल चयन में राहत मिलेगी और अनावश्यक राजनैतिक दखल पर भी रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *