रायपुर। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ से लेकर ‘संविधान बचाओ अभियान’ तक कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक साथ चुनाव पर बयान देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, “बार-बार चुनाव होने से देश के विकास में रुकावट आती है। यदि एक साथ चुनाव होंगे तो शासकीय धन और समय दोनों की बचत होगी। यही कारण है कि जेपीसी की बैठक एक अहम कदम है।”
कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस संविधान का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है। अगर वो वास्तव में संविधान के अनुसार चली होती, तो आज उनकी यह हालत नहीं होती।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया, उतना किसी अन्य दल ने नहीं किया। जो नेता आज जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, उन्हें खुद नहीं पता उसमें लिखा क्या है।”
आपातकाल और यूपीए शासनकाल का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, “आपातकाल लगाकर संविधान की आत्मा को कांग्रेस ने कुचला था। जब यूपीए की सरकार थी, तब संसद में बिल की कॉपी फाड़ी गई थी। अब वही नेता विदेश जाकर देश की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। क्या इससे देश का सम्मान बढ़ेगा?”
उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में भाजपा द्वारा 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। “मैं राजनांदगांव जा रहा हूं, जहां हम लोगों को बताएंगे कि किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर के साथ धोखा किया है,” उन्होंने कहा।