छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए लू का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
तेज गर्म हवाएं और लू का खतरा
बुधवार को प्रदेशभर में एक-दो स्थानों पर तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। दिन के समय तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्म हवाओं की तीव्रता भी अधिक है।
इन जिलों में रहेगा ज्यादा असर
रायपुर
बिलासपुर
दुर्ग
सरगुजा
महासमुंद
राजनांदगांव
इन जिलों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।