जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही छोड़ने का ऐतिहासिक फैसला लिया और आज सुबह तत्काल स्वदेश लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने एक आपात उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई।
एयरपोर्ट पर ही हुई आपात बैठक
दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ सीधे एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक की। इस बैठक में:
हमले की गंभीरता और इसके पीछे की साजिशों
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और कूटनीतिक प्रभाव
भारत की मौजूदा और भावी सुरक्षा रणनीति
पर गहन चर्चा हुई।
सऊदी अरब से लौटे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के बाद वहां के अन्य कार्यक्रमों को रद्द कर भारत लौट आए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने यह फैसला पहलगाम हमले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत लिया।