जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की मंगलवार को आतंकवादियों ने हत्या कर दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए परिवार के साथ बैसरन घाटी पहुंचे थे। आतंकियों ने उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के सामने ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
आंखों के सामने उजड़ा परिवार
मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया के चेहरे पर बारूद के छींटों से गहरे घाव आए हैं, जबकि बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता को भी चोटें आईं हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। हमले के वक्त यह परिवार बैसरन में घूमने और शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा था।
शादी की सालगिरह पर मौत
45 वर्षीय दिनेश मिरानिया के लिए यह दिन खास था। परिवार के साथ छुट्टियां बिताने और खुशियों को संजोने के लिए वह कश्मीर आए थे, लेकिन यह दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। हमले की टाइमिंग और तरीके से साफ है कि यह एक सुनियोजित आतंकी हमला था।