रायपुर, 24 अप्रैल – राजधानी रायपुर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र पंडरी कपड़ा मार्केट में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया। जैन हैंडलूम नामक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी, जिसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं।
जैसे ही आग की सूचना आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों को मिली, सभी अपनी दुकानें बंद कर बाहर आ गए। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही समय में दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आसपास के दुकानदारों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौके से दूर रहें और राहत कार्य में बाधा न डालें।