भोपाल। शहर के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) परिसर में शुक्रवार को दोपहर के समय एक भीषण आग लग गई। यह आग भेल के गेट नंबर 9 के पास रखे वेस्ट मटेरियल में लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऑयल की टंकियों में हुए धमाकों की वजह से आग तेजी से फैली और इसकी चपेट में हजारों पेड़-पौधे आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग से उठता धुआं 15 किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा है, जबकि आग की लपटें करीब 20 फीट ऊंची देखी गईं। आग बुझाने के लिए भेल और नगर निगम की कुल आठ फायर ब्रिगेड और चार टैंकर मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही सीआईएसएफ की टीम को भी सुरक्षा के मद्देनज़र तैनात किया गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। आग की जगह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है, लेकिन इसकी भयावहता के चलते फैक्ट्री परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास सारंग तुरंत मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि गेट नंबर 1 और 9 दोनों ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और मंडीदीप से भी अतिरिक्त फायर ब्रिगेड बुलाई गई है।
प्रशासन को उम्मीद है कि आगामी 1 से 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल भेल प्रशासन ने किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्य तेजी से जारी है।