टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर अपने आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। इस बार ड्रामा डबल नहीं, चार गुना ज्यादा होने वाला है!
ट्विस्ट नंबर 1: ईशानी होगी गायब
कोठारी परिवार की जान कहे जाने वाली ईशानी अचानक लापता हो जाएगी। अनुपमा के पास ईशानी की लाइव लोकेशन होगी, जिसके सहारे वह उसे ढूंढने निकलेगी। लेकिन रास्ता आसान नहीं होगा—ईशानी को दो लोग परेशान कर रहे होंगे, और जब अनुपमा उसे बचाने की कोशिश करेगी, तब तक वे लोग ईशानी को लेकर फरार हो जाएंगे।
ट्विस्ट नंबर 2: राघव को मिलेगा अनुपमा का साथ
राघव को लेकर पूरे परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा है, लेकिन अनुपमा एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका देगी। वह राघव का साथ देने का फैसला करेगी और दोनों मिलकर पंखुड़ी को ढूंढने निकलेंगे। अनुपमा का यह कदम एक बार फिर उसे शाह और कोठारी परिवारों के खिलाफ खड़ा कर देगा।
ट्विस्ट नंबर 3: पंखुड़ी की होगी वापसी, नई एक्ट्रेस की एंट्री
शो में नई एक्ट्रेस की एंट्री होगी जो पंखुड़ी का किरदार निभाएगी। जब अनुपमा सबके सामने यह राज खोलेगी कि पंखुड़ी जिंदा है, तो कोठारी और शाह परिवार के होश उड़ जाएंगे। इस खुलासे से राघव पर लगे सारे आरोप झूठे साबित होंगे और कहानी एक नया मोड़ लेगी।
ट्विस्ट नंबर 4: माही कर रही है आर्यन का इस्तेमाल
शाह हाउस में भी बवाल मचने वाला है। माही, आर्यन के साथ खेल खेल रही है, जिसे प्रेम और राही समझ जाएंगे। प्रेम, आर्यन को सच बताने की कोशिश करेगा—यहां तक कि माही और उसके रिश्ते की सच्चाई भी बताएगा। लेकिन आर्यन अपनी जिद पर अड़ा रहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब मोटी बा को सारी सच्चाई पता चलेगी, तब उनका रिएक्शन क्या होगा।