जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया है। आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों के बीच सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का फैसला किया है और साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा सवाल यह उठाया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर का क्या होगा? क्या उसे भी वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा?
सीमा हैदर, जो अवैध रूप से भारत आई थी और भारतीय नागरिक सचिन मीणा से विवाह कर चुकी है, हाल ही में एक बच्चे की मां भी बनी है। इस मामले को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी चर्चा तेज हो गई है। कई यूजर्स ने सरकार से मांग की है कि सीमा हैदर पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, सरकार का आदेश उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू होता है जो वैध वीजा पर भारत में रह रहे हैं। चूंकि सीमा हैदर वीजा लेकर भारत नहीं आई थी और उसका मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल उसे भारत छोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। जब तक अदालत कोई फैसला नहीं सुनाती, वह नोएडा में रह सकती है।