उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे। इस ऐलान के साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो जाएगा।
रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और digilocker.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह द्वारा प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे की जाएगी।
डिजिलॉकर पर पहली बार मिलेगा डिजिटली सर्टिफाइड अंकपत्र
इस बार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूपी बोर्ड पहली बार छात्रों को डिजिलॉकर के माध्यम से अंकपत्र और प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएगा। ये दस्तावेज न सिर्फ डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे, बल्कि उनमें क्यूआर कोड भी होगा जिससे उनकी वैधता की तुरंत पुष्टि की जा सकेगी। हालांकि, ऑफलाइन मार्कशीट पूर्व की भांति विद्यालयों के माध्यम से बाद में वितरित की जाएंगी।