सस्पेंस …. कोरबा में 17 वर्षीय नाबालिक ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट—तीन युवकों को ठहराया जिम्मेदार

कोरबा : कोरबा शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 17 वर्षीय किशोर शुभम साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के मोबाइल से बरामद सुसाइड नोट ने इस मामले को गंभीर बना दिया है, जिसमें उसने तीन युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुभम ने मोबाइल में लिखा आखिरी संदेश
घटना कोरबा नगर की 15 ब्लॉक कॉलोनी से सटी झोपड़पट्टी की है, जहां शुभम अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। शुभम ने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने लिखा कि तीन युवक उसे लगातार परेशान कर रहे थे और इसी मानसिक दबाव के कारण वह आत्मघाती कदम उठा रहा है।

पिता ने बताया—’बेटा था डॉग लवर, करता था पैट शॉप में काम’
मृतक के पिता मुकेश कुमार साहू ने बताया कि शुभम जानवरों से बेहद प्यार करता था और ‘भव्या पैट शॉप’ में काम करता था। उसके पास डॉग, कैट, बर्ड्स और फिश भी थे। घटना से कुछ समय पहले शुभम ने अपने पिता से फोन पर पूछा था, “पापा खाना खाने आओगे या नहीं?” इसके बाद वह कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

तीन युवकों के नाम सामने आए
सुसाइड नोट में शुभम ने शुभम तिवारी, आशीष कदम सहित एक अन्य युवक का नाम लिया है, जिन्हें उसने अपनी परेशानी और आत्महत्या की वजह बताया है। परिजनों का कहना है कि मृतक को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।

पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल जब्त
सीएसईबी चौकी पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, “हम सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर पूरी घटना की तफ्तीश कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।”

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
मृतक के पिता ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे को लगातार प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *