बिलासपुर के इस होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से हैदराबाद के मार्केटिंग मैनेजर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर, 26 अप्रैल 2025:
शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित एक नामचीन होटल में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हैदराबाद निवासी एम.जे. फारूक हुसैन (उम्र 54), जो एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, फारूक हुसैन कंपनी के काम से 24 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे निजी होटल पहुंचे थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए रूम नंबर 211 लिया था। होटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही वे होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने चले गए।

स्विमिंग के दौरान हुआ हादसा
रात लगभग 8:15 से 9:30 बजे के बीच फारूक हुसैन पूल में थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से वे डूब गए। जब होटल स्टाफ को उनकी स्थिति का अंदाजा हुआ तो उन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया गया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *