रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 थानों में वर्षों से जब्त 18,804 लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण किया। इस दौरान शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। नष्टीकरण की यह कार्रवाई थाना माना परिसर में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई।
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये आंकी गई है। नष्टीकरण की कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी द्वारा गठित समिति की निगरानी में हुई, जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा (तेलीबांधा), निरीक्षक विनय बघेल (टिकरापारा), और निरीक्षक भावेश गौतम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस दौरान कहा कि अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।