ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने और सीमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गुलाम हैदर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से अपील की। उसने कहा कि जब पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई हो रही है, तो अवैध तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर पर भी सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।
गुलाम ने कहा, “मोदी जी और जयशंकर जी से मैं निवेदन करता हूं कि सीमा हैदर को जेल में डाला जाए। उसके चारों बच्चे मासूम हैं, वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए।”
गुलाम हैदर ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के लिए पाकिस्तान पर बिना ठोस सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो देशों के बीच संबंध बिगड़ने का खामियाजा आम नागरिकों को नहीं भुगतना चाहिए, लेकिन अवैध घुसपैठ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि सीमा हैदर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और यहीं बसने को लेकर लंबे समय से चर्चा में रही है। फिलहाल भारतीय एजेंसियां इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।