राजादेवरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ग्राम चांदन में अवैध महुआ शराब के अड्डे पर छापा, 400 लीटर शराब और समान बरामद

बलौदाबाजार, 28 अप्रैल 2025 —
थाना राजादेवरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम चांदन में अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना राजादेवरी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चांदन में अवैध रूप से महुआ शराब तैयार कर बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 27 अप्रैल 2025 को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने निर्मला साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम चांदन, थाना राजादेवरी को अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 400 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है। इसके अलावा अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 7 नग गैस सिलेंडर, 5 नग गैस चूल्हे, और 9 नग बड़े बांगा बर्तन सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹50,000 बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

राजादेवरी थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *