मुंबई, 29 अप्रैल 2025 —
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। राघव और मोहित (आर्यन) की एंट्री के बाद से कहानी में एक नई रफ्तार आ गई है। कोठारी और शाह परिवार के बीच पहले से जारी तनातनी के बीच अब एक नया लव एंगल भी पनपने लगा है, जो आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को भरपूर रोमांच और ड्रामा का स्वाद देने वाला है।
माही और आर्यन के बीच बढ़ती नजदीकियां
जहां एक तरफ आर्यन कोठारी परिवार की संपत्ति पर कब्जा जमाने और उन्हें सबक सिखाने की साजिश रच रहा है, वहीं दूसरी ओर माही के साथ उसका रिश्ता अलग ही मोड़ ले रहा है। माही जो प्रेम के करीब पहुंचने के लिए आर्यन का इस्तेमाल करना चाहती थी, अब खुद आर्यन के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने लगी है। आर्यन भी माही के लिए इतने सीरियस हो गया है कि वह वसुंधरा कोठारी जैसी कड़क शख्सियत से भी भिड़ने को तैयार है।
रोमांटिक सीक्वेंस से शो में नया मोड़
आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ तब आएगा जब माही और आर्यन एक इत्तेफाक से एक कमरे में बंद हो जाएंगे। शुरुआती असहजता के बाद दोनों के बीच माहौल रोमांटिक हो जाएगा। हालांकि, यह मीठा पल ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा क्योंकि ख्याति और पराग वहां पहुंचकर स्थिति को उलझा देंगे। रंगे हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए माही और आर्यन की भागदौड़ मजेदार सीन रचने वाली है।
शाह और कोठारी परिवारों के बीच फिर होगा टकराव
आर्यन और माही के बढ़ते संबंधों का असर केवल उनकी जिंदगी पर नहीं, बल्कि शाह और कोठारी परिवारों के रिश्तों पर भी पड़ेगा। इससे राही और प्रेम के रिश्ते में भी दरार आने के पूरे आसार हैं। शो के आने वाले एपिसोड्स में पारिवारिक तनाव के साथ-साथ नए रोमांस का धमाकेदार तड़का देखने को मिलेगा।