रायपुर: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चेंबर के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चेंबर के कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, राजेश वासवानी, लोकेश चंद्रकांत जैन, अशोक मालानी, अमर बारलौटा, भरत प्रधाननी, प्रसून दीक्षित, राजेंद्र पारेख, मनीष पंजवानी और सतीश बागड़ी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दोनों गणमान्य व्यक्तियों को शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान सभी उपस्थितजनों ने राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी के समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घ और सफल जीवन की कामना की।