मुंबई, 29 अप्रैल 2025 – मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में मंगलवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लग गई। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना सुबह लगभग 4:10 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को मौके पर रवाना किया गया।
दमकल विभाग ने आग को गंभीर श्रेणी में रखते हुए सुबह 4:49 बजे इसे ‘लेवल III’ घोषित किया। घटनास्थल पर 12 दमकल गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग फिलहाल इमारत के बेसमेंट तक ही सीमित है।
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अन्य राहत एजेंसियों को भी मौके पर बुलाया गया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले रविवार को भी मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर वाली कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई थी। उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।