रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2025 की समय सारणी जारी कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, डीएलएड प्रथम वर्ष के नवीन पाठ्यक्रम अनुसार सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 2 जून 2025 से शुरू होकर 20 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्रों को परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मंडल द्वारा परीक्षा संबंधी विस्तृत समय सारणी और विषयवार कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसे छात्र एवं प्रशिक्षु समय रहते डाउनलोड कर सकते हैं।