नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2025 — अप्रैल के अंत के साथ ही मई महीने में बैंकिंग से जुड़े कार्यों की योजना बना रहे लोगों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाशों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियों के साथ-साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय उत्सवों के चलते छुट्टियां शामिल हैं।
मई 2025 के बैंक अवकाशों की सूची इस प्रकार है:
4 मई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कुछ राज्यों में)
10 मई (शनिवार) – दूसरा शनिवार
11 मई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा (राष्ट्रीय अवकाश)
16 मई (शुक्रवार) – सिक्किम राज्य दिवस (क्षेत्रीय अवकाश)
18 मई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
24 मई (शनिवार) – चौथा शनिवार
25 मई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम जयंती (मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में)
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती (कुछ राज्यों में अवकाश)
इन अवकाशों में से कुछ पूरे भारत में मान्य होंगे, जबकि कई छुट्टियां क्षेत्र-विशिष्ट हैं और केवल कुछ राज्यों में लागू होंगी। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी कार्यों की योजना इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही बनाएं, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
RBI की ओर से जारी इस सूची का मकसद ग्राहकों को पहले से अवगत कराना है, ताकि वे अपने वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े काम समय पर निपटा सकें।