मंगलवार, 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। बारिश के कारण एक मुकाबला धुलने के बाद अब केकेआर 10 मैचों में 9 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। इस जीत से कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है, जबकि दिल्ली को हार के बावजूद टॉप 4 में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाबी मिली है।
टॉप 4 में इन टीमों का दबदबा
आईपीएल 2025 के 48वें लीग मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खाते में 12-12 अंक हैं। इन तीनों टीमों में नेट रन रेट के आधार पर मुंबई दूसरे, गुजरात तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है।
पीबीकेएस और एलएसजी की स्थिति
पंजाब किंग्स (PBKS) 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम ने 9 मुकाबलों में 5 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है, हालांकि उसका नेट रन रेट निगेटिव में है।
नीचे की टीमों की राह मुश्किल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्थिति अब भी संघर्षपूर्ण है, लेकिन जीत की लय जारी रही तो वह टॉप 4 की दौड़ में वापस आ सकती है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भी 6-6 अंक हैं, पर उनके लिए आगे की राह मुश्किल दिख रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्थिति सबसे खराब है, जिसने अब तक 9 में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं।
अभी बाकी है रोमांच
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में अभी कई मुकाबले शेष हैं और पॉइंट्स टेबल में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केकेआर जैसी टीमें यदि अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखती हैं, तो प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो सकती है।