राजस्थान के अजमेर जिले के पालरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पेपर फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री से उठता धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता था। राहत की बात यह रही कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड की रातभर की मशक्कत
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। आग पर काबू पाने के लिए 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मी पूरी रात आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते रहे।
तेजी से फैली आग, रेस्क्यू में तेजी
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। एहतियात के तौर पर पास की फैक्ट्रियों और श्रमिक क्षेत्रों को खाली कराया गया। दमकल टीम ने आग को आसपास की अन्य इकाइयों में फैलने से रोकने में सफलता पाई।
अभी तक आग के कारण का नहीं चला पता
फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खामी या शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। फिलहाल फायर ब्रिगेड और प्रशासन मिलकर हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन सतर्क
इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन की ओर से फैक्ट्री के कर्मचारियों व आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।