मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें खंडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिजनों के अनुसार, नरेंद्र सलूजा दो दिन पहले सीहोर के एक रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां उन्हें घबराहट की शिकायत हुई थी। इस दौरान इंदौर के कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा भी उनके साथ मौजूद थे। घबराहट के चलते उन्होंने गैस की दवा ली और इंदौर लौट आए। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे उन्हें अचानक चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
नरेंद्र सलूजा के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी शोक व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति बताया है।