राज्य शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस बदलाव के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी यशवंत कुमार को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर आने से आगामी चुनावी तैयारियों को नई दिशा मिलने की संभावना है।
वहीं आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए यह पदभार काफी अहम माना जा रहा है।
इसके अलावा, आईएएस एस. प्रकाश को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे वे दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे और विभागीय समन्वय में अहम भूमिका अदा करेंगे।