नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित लोकप्रिय पर्यटन और खरीदारी स्थल दिल्ली हाट में बुधवार रात एक भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया, जिससे हाट में मौजूद 26 दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। घटना के दौरान दमकल विभाग की 14 गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। हादसे में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
रात करीब 9 बजे लगी आग
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना बुधवार रात करीब 9 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सरोजनी नगर थाने की पुलिस भी राहत कार्य में जुट गई। आग किस कारण से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग ने तलाशी अभियान शुरू किया है, जिससे नुकसान का पूरा आकलन किया जा सके।
भीड़ नहीं होने से टला बड़ा हादसा
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग रात के समय लगी, जब दिल्ली हाट में आमतौर पर भीड़ कम होती है। यदि यह हादसा दिन के समय होता, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आग फैलने से रोक दी गई।
सरकार पीड़ितों के साथ: कपिल मिश्रा
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “करीब 26 दुकानें जल चुकी हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुझे यहां भेजा है। हम व्यापारियों को हर संभव मदद देंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है।”