रायपुर। छत्तीसगढ़ की सुप्रीम कोर्ट वकील सुगंधा जैन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतिष्ठित 18वीं वार्षिक मोनरो ई. प्राइस मीडिया लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से बतौर जज चुनी जाने वाली अकेली प्रतिभागी रहीं।
बोनवेरो इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक चली, जिसमें विश्व के लगभग 150 देशों की लॉ यूनिवर्सिटीज़ के छात्र शामिल हुए। इस वैश्विक आयोजन में सुगंधा जैन ने न केवल जज की भूमिका निभाई, बल्कि मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून से जुड़ी बारीकियों पर भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
रायपुर की रहने वाली 30 वर्षीय सुगंधा जैन पिछले आठ वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। वे विभिन्न राज्यों के सरकारी संस्थानों से भी जुड़ी हैं और महिला उत्थान व कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बधाई दी है। नेताओं ने उन्हें छत्तीसगढ़ का गौरव बताते हुए कहा कि सुगंधा जैन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।