रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें ड्रग इंस्पेक्टर और सहायक ड्रग कंट्रोलर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं।
विभाग की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि यह स्थानांतरण विभागीय प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है। आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।