केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, 108 कुंतल फूलों से सजा मंदिर, होगा लाइव प्रसारण

केदारनाथ/देहरादून, 2 मई: उत्तराखंड के पवित्र हिमालय क्षेत्र में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। देश-विदेश के लाखों भक्तों के लिए यह दिन विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है। कपाटोत्सव की सभी तैयारियां प्रशासन, पुलिस और बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा पूरी कर ली गई हैं।

इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। गुजरात और ऋषिकेश से आए फूल विक्रेताओं ने मिलकर मंदिर को 108 कुंतल फूलों से भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान किया है। कपाट खुलने के इस शुभ अवसर का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे भक्त घर बैठे भी बाबा केदार के दर्शन कर सकें।

सुबह ठीक 7 बजे मंदिर के मुख्य द्वार खोले जाएंगे और इसके कुछ समय बाद गर्भगृह के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस दौरान रावल भीमाशंकर लिंग पारंपरिक विधि-विधान से कपाट खुलने की रस्में पूरी करेंगे और भक्तों को हिमालय की गोद में बसे बाबा केदार के दिव्य महत्व के बारे में बताएंगे।

कपाट खुलते ही भक्तों को बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ-साथ मंदिर में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा। केदारघाटी में इस अवसर पर आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

अगर आप इस पावन क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं तो लाइव प्रसारण विभिन्न न्यूज़ चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और उत्तराखंड सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *