पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को मिला वैश्विक समर्थन, अमेरिका ने मोदी को दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत को दुनिया के कई ताकतवर देशों का समर्थन प्राप्त हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए अमेरिका समेत कई देशों ने भारत को समर्थन देने की बात कही है।

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही इस विषय पर पीएम मोदी से बात की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

टैमी ब्रूस ने बताया, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से संपर्क किया है। अमेरिका दोनों देशों से अपेक्षा करता है कि वे जिम्मेदारी से तनाव को कम करने और दीर्घकालिक शांति के लिए प्रयास करें।”

अमेरिकी बयान ऐसे समय में आया है जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघनों में वृद्धि देखी गई है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिए जा रहे विशेषाधिकारों में कटौती की है। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर पर एकीकृत चेक पोस्ट बंद करना और उच्चायोगों की संख्या में कटौती करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *