नई दिल्ली/: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार शॉ पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस घटना से जवान का परिवार बेहद परेशान है और उनकी सलामती को लेकर चिंतित है।
पूर्णम की पत्नी रजनी शॉ, जो इस समय गर्भवती हैं, पति की रिहाई की खबर पाने के लिए पश्चिम बंगाल के रिशरा से पंजाब के पठानकोट पहुंचीं। उन्होंने फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली।
रजनी ने कहा, “मुझे अधिकारियों से आश्वासन मिला है कि मेरे पति सुरक्षित हैं और उनकी रिहाई के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं। बीएसएफ पाकिस्तान रेंजर्स के साथ लगातार संपर्क में है और जल्द ही समाधान की उम्मीद है।”
बीएसएफ पहले ही इस मुद्दे को पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष उठा चुका है और जवान को वापस लाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन अनजाने में हुई सीमा पार की घटना है और ऐसे मामलों में बातचीत के ज़रिए समाधान निकलने की संभावना रहती है।
रजनी शॉ कुछ समय पठानकोट और फिरोजपुर में रहीं और बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत के बाद अमृतसर होते हुए अपने बेटे, बहनों और देवर के साथ कोलकाता लौट गईं। उन्होंने बताया कि वह अब बीएसएफ पर भरोसा कर रही हैं और जल्द खुशखबरी की उम्मीद करती हैं।