गोंदिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के कार्य के चलते मुंबई-हावड़ा रूट की 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्य को देखते हुए ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है। शुक्रवार से शुरू हुए इस रद्दीकरण का असर आने वाले कई दिनों तक यात्रियों पर पड़ेगा।
रद्द की गई ट्रेनों में प्रमुख रूप से पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस और पुरी-सूरत एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के अलावा कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें भी 1 से 8 मई के बीच अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पूर्व नेशनल ट्रेन एनक्वायरी सिस्टम (NTES) वेबसाइट या रेलवे के अन्य अधिकृत माध्यमों से ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलें, जिससे यात्रा के दौरान असुविधा से बचा जा सके।
रद्द की गई कुछ प्रमुख ट्रेनें और तारीखें:
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस: 2 मई
अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस: 4 मई
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: 3 से 7 मई
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस: 2 से 6 मई
गोंडवाना एक्सप्रेस: 3 मई
पुरी-सूरत एक्सप्रेस: 4 मई
सूरत-पुरी एक्सप्रेस: 6 मई
हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस: 2 और 4 मई
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस: 4 और 6 मई
इसके अतिरिक्त, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत से आने-जाने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी, जैसे कि यशवंतपुर-कोरबा, विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन, वास्कोडिगामा-जसीडीह, हैदराबाद-रक्सौल, सिकंदराबाद-दरभंगा आदि।
रेलवे विभाग का कहना है कि यह कार्य यात्रियों की सुविधाओं और भविष्य की सुचारू रेल सेवा के लिए किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन और अधिक निर्बाध होगा।