धार्मिक नगरी खरौद में ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन’ 5 मई को, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में होगा आयोजन, छग के ख्यातिलब्ध कवि करेंगे शिरकत

जांजगीर-चाम्पा. छग की काशी के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी खरौद में लक्ष्मणेश्वर मंदिर के सामने 5 मई को रात्रि 8 बजे से ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में छग के ख्यातिलब्ध कवि शामिल होंगे. यहां रायपुर के वरिष्ठ कवि मीर अली मीर, अकलतरा के बंशीधर मिश्रा, जांजगीर के अरुण तिवारी, सीपता-बिलासपुर के शरद यादव अक्स, कोटा की सोमप्रभा नूर, मौहाडीह-बाराद्वार के कौशल दास महंत, रतनपुर के बाल मूकुंद श्रीवास और खोखरा-जांजगीर के कवि अनुभव तिवारी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. आपको बता दें, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की धार्मिक नगरी खरौद जन्मस्थली है और उनकी याद में हर साल ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाता है. 5 मई सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की चौथी पुण्यतिथि है और उनकी स्मृति में यह आयोजन किया जाएगा।


आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने बताया कि खरौद नगर और क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह है. छत्तीसगढ़ी को पहचान देने वाले कवियों की मौजूदगी में धार्मिक नगरी खरौद में कविता पाठ होगा, वहीं हास्य कवि यहां लोगों को खूब गुदगुदाएंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों के अलावा अध्यात्म सेवा समिति, इंदलदेव सेवा समिति और नारी शक्ति संगठन एवं सभी नगरवासी का सहयोग मिल रहा है. आयोजन में सभी अपनी भागीदारी निभाने उत्साहित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *