गोवा के प्रसिद्ध लइराई देवी मंदिर में शनिवार को एक भयानक हादसा हो गया। पारंपरिक शिरगांव जात्रा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नॉर्थ गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने हादसे की पुष्टि की है। फिलहाल भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जात्रा में भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए।
लइराई देवी मंदिर और शिरगांव की मान्यताएं
लइराई देवी का मंदिर गोवा के श्रीगांव (शिरगांव) में स्थित है, जिसे लेकर कई धार्मिक मान्यताएं और कहानियां प्रचलित हैं। यहां शराब, अंडा और मांसाहार पर पूरी तरह प्रतिबंध है। गांव में किसी जानवर की हत्या नहीं की जा सकती, और यहां घोड़ों के प्रवेश तक पर रोक है।
शिरगांव जात्रा, जिसे लइराई देवी जात्रा भी कहा जाता है, चैत्र मास में आयोजित होती है। यह कई दिनों तक चलती है। जात्रा की विशेषता यह है कि भक्त दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर देवी की आराधना करते हैं। जात्रा से पहले श्रद्धालु व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं, और पवित्र झील में स्नान करते हैं। मंदिर से देवी की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है।