22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और कड़ा रुख देखने को मिल रहा है। इस हमले में करीब 28 पर्यटकों की जान गई, जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक स्तर तक कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। शुरुआत में हानिया आमिर और माहिरा खान के अकाउंट ब्लॉक किए गए थे, लेकिन अब इस लिस्ट में गायक आतिफ असलम, एक्टर फवाद खान और सिंगर राहत फतेह अली खान का नाम भी जुड़ गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की चिंता: “अब कोक स्टूडियो पाकिस्तान का क्या होगा?”
जैसे ही इन मशहूर सितारों के अकाउंट ब्लॉक हुए, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “ये तो गंभीर होता जा रहा है, कोक स्टूडियो पाकिस्तान का क्या होगा?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आतिफ असलम सर भी गए। अब कोक स्टूडियो बैन होने की चिंता सता रही है मुझे।”
फवाद खान की फिल्म पर भी लगी रोक
गौरतलब है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इसी साल बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे। उनकी फिल्म “अबीर गुलाल” 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम हमले के बाद फिल्म पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले को लेकर भी फिल्मी जगत में हलचल मची हुई है।
हमले के बाद देशभर में आक्रोश
22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और इसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल और अधिक सख्त होता जा रहा है।