बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ इन दिनों गंभीर विवादों में घिर गया है। शो के कुछ अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद इसे लेकर भारी विरोध शुरू हो गया है। विवाद बढ़ने के बाद उल्लू ऐप ने शुक्रवार को शो के सभी एपिसोड्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं।
शो में दिखाए गए आपत्तिजनक टास्क
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एजाज खान शो के कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारने, सेक्स पोजीशन दिखाने जैसे आपत्तिजनक टास्क देते नजर आ रहे हैं। इन क्लिप्स को लेकर लोगों ने शो के कॉन्सेप्ट पर सवाल उठाए और इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया।
महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
विवाद गहराते देख राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को समन जारी किया है। आयोग ने दोनों को 9 मई को पेश होने का निर्देश दिया है।
एजाज खान पर FIR दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजाज खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। हालांकि, अब तक एजाज खान या शो मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पहले भी विवादों में रहे हैं एजाज खान
यह पहली बार नहीं है जब एजाज खान विवादों में आए हैं। इससे पहले वह ड्रग्स केस में जेल जा चुके हैं। एजाज खान बिग बॉस 7 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में भी नजर आए थे और अपनी बोल्ड और विवादास्पद छवि के लिए चर्चा में रहे थे।