आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। रजत पाटीदार की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज कर RCB ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। दो दिन पहले तक इस स्थान पर मुंबई इंडियंस काबिज थी, जिसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आरसीबी से यह स्थान छीना था।
RCB ने पहली बार पूरे 16 अंक किए पार
यह RCB की 11 मैचों में 8वीं जीत रही और इसी के साथ वह इस सीजन 16 अंकों के जादुई आंकड़े को पार करने वाली पहली टीम बन गई है। टॉप-4 की रेस में अब आरसीबी के साथ मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी मजबूती से बनी हुई हैं।
CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। 11 में से 9 मुकाबले हारकर सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उन्हें इस सीजन सिर्फ दो जीत मिली हैं — मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ। 14 अप्रैल के बाद से CSK जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।
कैसा रहा मुकाबला?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर बिखर गया। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 200 पार पहुंचाया।
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जोरदार मुकाबला किया। आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर तक पहुंचा यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंत में चेन्नई 2 रन से चूक गई। लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए और RCB की जीत में अहम भूमिका निभाई।