मंडला, 4 मई — मंडला जिले के रामनगर में 4 और 5 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय “आदिउत्सव” कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त दौरा किया।
इस अवसर पर मंडला लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ मंडला विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, भाजपा मंडला नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनिया श्री नीरज पटेल, पूर्व विधायक श्री देव सिंह सैयाम, पूर्व विधायक श्री शिवराज शाह, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी श्री वेद प्रकाश दुबे, पूर्व नगर महामंत्री श्री आकाश क्षत्री एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री मोहन शाह भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी जनप्रतिनिधियों ने उत्सव की तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया और इसे स्थानीय संस्कृति, परंपरा और आदिवासी विरासत के उत्सव के रूप में सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान मंडला जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण भी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।