रायपुर, 5 मई 2025/ छत्तीसगढ़ में चल रहा सुशासन तिहार अब सोशल मीडिया पर भी अपनी खास पहचान बना रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #CGKaSuShasan हैशटैग के साथ यह मुहिम दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
प्रदेशव्यापी इस अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। इस चरण की खास बात यह है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय खुद आकस्मिक भ्रमण पर निकलेंगे।
वे बिना पूर्व सूचना के किसी भी गांव में पहुंच सकते हैं और वहां आम जनता से सीधा संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रहेगा। साथ ही वे समाधान शिविरों में भी शामिल होकर लोगों से योजनाओं पर फीडबैक लेंगे।