रायपुर, 6 मई 2025 छत्तीसगढ़ को जल्द ही ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 13 मई को छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना जताई गई है। इस अवसर पर वे प्रदेशवासियों को तीन लाख आवासों का वितरण कर सकते हैं।
इस दौरे की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की 18 लाख आवासों की गारंटी को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान बड़ी घोषणा भी होने की संभावना है।
प्रशासन अलर्ट मोड में
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षणों को लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बिना पूर्व सूचना के जिलों का दौरा कर रहे हैं, जिससे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी अधिकारी विभागवार आवेदनों को वर्गीकृत कर त्वरित समाधान की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
विकास के वादों को धरातल पर उतारने की तैयारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। तीन लाख आवासों का वितरण उसी दिशा में एक ठोस कदम है। यह न केवल आवासहीनों के लिए राहत की खबर है, बल्कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की तेज़ी को भी दर्शाता है।