रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज, 7 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय खुद दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की एक साथ घोषणा करेंगे। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं और उसी महीने में समाप्त भी हो गई थीं। मूल्यांकन कार्य भी तेजी से किया गया और राज्य भर में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों पर 17 अप्रैल तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई।
अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, रिजल्ट एसएमएस और अन्य पोर्टल्स पर भी उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल यानी CGBSE बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 75.61% और कक्षा 12वीं का 80.74% रहा था। ऐसे में इस वर्ष के परिणाम को लेकर छात्र और अभिभावक दोनों ही उत्साहित हैं।