रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का परिणाम SMS के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में CG10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए:
CG10 123456 और इसे 56263 पर भेज दें।
रिजल्ट में लगातार सुधार:
पिछले 6 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम 7.41 प्रतिशत तक बेहतर हुआ है। वर्ष 2020 से अब तक बोर्ड परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक रहे हैं, जो शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का परिचायक है।
राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिनका असर परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।