मुंबई: शानदार अभिनय से बॉलीवुड में खास मुकाम बनाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि उम्दा एक्टिंग कोच भी रह चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह को उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग दी थी।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने अपने शुरुआती करियर, थिएटर के अनुभव और एक्टिंग वर्कशॉप्स को लेकर कई बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “मैं उस वक्त वर्कशॉप वाला इंसान बन गया था। जो भी एक्टर बनना चाहता था, मैं उसके लिए मौजूद था। रणवीर को भी मैंने कुछ समय तक ट्रेन किया था।”
नवाज़ुद्दीन का मानना है कि एक्टिंग सिखाई नहीं जा सकती, बल्कि उसे महसूस करके खुद में ढालना पड़ता है। उन्होंने कहा, “मैंने रणवीर को सिर्फ ये दिखाया कि अपनी स्किल्स को कैसे एक्सप्लोर करें। मेहनत तो उसे ही करनी पड़ी।”
एक्टर ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में जब भी कोई रियलिस्टिक फिल्म आती है, तो उसमें थिएटर बैकग्राउंड वाले कलाकार ही प्रमुखता से नजर आते हैं। उन्होंने एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) जैसी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनका भारतीय सिनेमा को नई दिशा देने में बड़ा योगदान रहा है।
बता दें, रणवीर सिंह ने बैंड बाजा बारात से धमाकेदार डेब्यू किया था और आज वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं। उनके इस सफर में नवाज़ुद्दीन की ट्रेनिंग की भूमिका अब सबके सामने आ गई है।