बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ग्रीष्मकालीन अवकाश (समर वेकेशन) की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने समर वेकेशन को पोस्टपोन करने का निर्णय लिया है। अब यह अवकाश 10 मई की जगह 2 जून से शुरू होकर 28 जून तक रहेगा।
इस संबंध में हाईकोर्ट की ओर से वर्ष 2025 के समर वेकेशन कैलेंडर में आंशिक संशोधन किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर द्वारा संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान वैश्विक और राष्ट्रीय परिस्थिति को देखते हुए यह फैसला एहतियातन लिया गया है।
हालांकि इस निर्णय को लेकर बार एसोसिएशन ने असंतोष जताया है। वकीलों का कहना है कि पहले से तय शेड्यूल में अचानक बदलाव करना न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि इससे कोर्ट स्टाफ और अधिवक्ताओं की योजनाओं पर भी असर पड़ेगा।