कोलंबो, 11 मई: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ ट्रॉई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी। मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे को हराकर खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगी। लीग स्टेज में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दोनों को एक-एक जीत मिली, जिससे फाइनल मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है।
भारत ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही। दक्षिण अफ्रीका की टीम एकमात्र जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
भारतीय टीम की नजरें खिताब पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के साथ दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अरुंधति रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स टीम को संतुलन देते हैं। गेंदबाजी में काशवी गौतम और शुचि उपाध्याय से अच्छी उम्मीदें होंगी।
श्रीलंका भी कम नहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। उनके साथ कविशा दिलहारी, हंसिमा करुणारत्ने और इनोका राणावीरा जैसे खिलाड़ी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा श्रीलंकाई टीम को मिल सकता है।
मैच प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग IND vs SL फाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा। मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।
श्रीलंका:
चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहंगा।