बर्खास्त बी.एड. शिक्षकों का समायोजन, रायपुर में आभार रैली निकाल कर बोले – “थैंक्यू सीएम साहब”

रायपुर। प्रदेश भर के बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपने समायोजन के फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राजधानी रायपुर में भव्य रैली निकाली। “थैंक्यू थैंक्यू सीएम साहब” के नारों के साथ शिक्षक इंडोर स्टेडियम से सुभाष स्टेडियम तक रैली के रूप में पहुंचे। इस ऐतिहासिक फैसले से 2861 शिक्षकों को लाभ मिला है, जिन्हें अब “सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)” पद पर समायोजित किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लेते हुए बर्खास्त 2621 बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को बहाल कर दिया है। इन शिक्षकों को विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। कैबिनेट की इस बैठक में ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी अहम निर्णय लिया गया।

बता दें कि ये शिक्षक बीते 126 दिनों से नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे थे। उनका यह आंदोलन 18 अप्रैल को उस वक्त समाप्त हुआ, जब प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और समाधान की घोषणा हुई। आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन, अंगारों पर चलना और अन्य उग्र प्रदर्शन भी किए थे, जिससे सरकार पर दबाव बना।

अब जब शासन ने उनकी मांगों को मानते हुए समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो शिक्षक समुदाय ने आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि समायोजन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *