विनोद केसरवानी/( जिला संवाददाता) गिधौरी- थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलेनी में सोमवार सुबह महानदी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरते हुए ग्रामीणों की नजर पडीं जहां घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर सनसनी फैल गई ।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुलेनी में सोमवार सुबह महानदी में नहाने के लिए पहुंचे ग्रामीणों की नजर नदी में तैरते हुए लाश पर पड़ीं।और आनन-फानन में घटना की जानकारी गांव दी गई और गांव में घटना की बात आग की तरह फ़ैल गई और क्षेत्र में सनसनी हो गई। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी गिधौरी पुलिस थाना में दिया गया ।और घटना स्थल के पास मौके पर गिधौरी पुलिस पहुंचकर महानदी में तैरते हुए अज्ञात व्यक्ति की शव को बाहर निकालकर पतासाजी किया गया । परंतु अज्ञात व्यक्ति के बारे में शिनाख्त नहीं हुई है पंचनामा कार्रवाई में मृतक के शरीर पर कोई भी चोंट के निशान नहीं है लगभग लाश चार पांच दिनो। का लग रहा है मृतक की उंचाई लगभग 5फिट8इंच है और उम्र लगभग 50वर्ष के आसपास होगा ।पुलिस द्वारा फिरहाल पोस्टमार्टम हेतु लाश को कसडोल भेजा गया है और मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थाने में सुचना दे दिया गया है ।और पुलिस द्वारा मामले की जांच में जुटी हुई है।