ग्राम बल्दाकच्छार में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं

ग्राम बल्दाकच्छार में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन

कसडोल (बलौदा बाजार भाटापारा), 12 मई 2025:
कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड कसडोल के ग्राम बल्दाकच्छार में दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 65 लोगों की ओपीडी जाँच की गई, जिसमें 09 दिव्यांगजन की पहचान की गई। इनमें 02 मुखबधिर, 04 हाथ-पैर से दिव्यांग, 03 जन्मजात दृष्टिहीन एवं 01 अन्य प्रकार के दिव्यांग शामिल रहे। 07 लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए, जिनमें:

बीपी जांच: कुल 43 व्यक्तियों की जांच में 01 हाई बीपी एवं 42 सामान्य पाए गए।

शुगर जांच: 43 लोगों की जांच में 06 हाई शुगर एवं 37 सामान्य।

एचबी जांच: कुल 31 लोगों की जाँच की गई।

सिकलिंग जांच: 18 व्यक्तियों की जाँच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आई।

मलेरिया स्लाइड टेस्ट: 02 लोगों का परीक्षण किया गया।

आई टेस्ट: 13 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ।

टीबी स्क्रीनिंग: 55 लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं 02 व्यक्तियों का स्पुटम संग्रह किया गया।

एएनसी जांच: 02 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। उपस्थित प्रमुख चिकित्सकों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले, डॉ. गोवर्धन सेन (MO), डॉ. गणेश वर्मा (फिजियोथेरेपीस्ट) शामिल रहे। इसके अतिरिक्त फ्रेंकलीन रात्रे (RMA), सीएचसी कसडोल, पीएचसी/सेक्टर अर्जुनी ब, सीएचओ/आरएचओ, एमटी एवं मितानिन बहनों ने भी अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *