दुर्ग, – दुर्ग जिले के मुरमुंदा क्षेत्र स्थित श्री गंगा पैड़ी प्रोसेस (राइस मिल) में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आग ने बारदाना और धान के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए 6 फायर ब्रिगेड वाहनों से पानी का उपयोग किया गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया।
सिंह ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने साहस और तत्परता से काम करते हुए समय रहते आग को फैलने से रोक दिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा नुकसान टल गया।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राइस मिल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन मिलकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।