[रायपुर], 13 मई – राज्य शासन ने प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों को बड़ी पदोन्नति दी है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, 4 अधीक्षक भू-अभिलेख और 14 तहसीलदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई, जिसमें इन अधिकारियों की पदोन्नति को तत्काल प्रभाव से लागू करने का उल्लेख है। पदोन्नत अधिकारियों को संबंधित जिलों में नई जिम्मेदारी के साथ शीघ्र योगदान देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
पदोन्नति पाए अधिकारियों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वे अपने नए दायित्वों का पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निर्वहन करेंगे। वहीं, प्रशासनिक हलकों में भी इस पदोन्नति को लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।